बिहार में कानून का राज स्थापित होना चाहिए, हिंसा राज्य के हित में नहीं: शहनवाज हुसैन

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शहनवाज ने कहा कि लोगों को हिंसा से दूर रहना चाहिए। 1989 के भागलपुर दंगों को याद दिलाते हुए कहा कि भागलपुर के लोग जानते हैं हिंसा कितना नुकसानदायक है।
बिहार में कानून का राज स्थापित होना चाहिए, हिंसा राज्य के हित में नहीं: शहनवाज हुसैन

भागलपुर, एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे और उन्होंने बिहार में हुए हिंसा को लेकर महागठबंधन की सरकार पर जमकर प्रहार किया। शहनवाज हुसैन ने कहा कि हिंसा बिहार के हित में कहीं से सही नहीं है। बिहार में कानून का राज स्थापित होना चाहिए। तनाव कहीं भी हो तो सरकार को तुरंत एक्टिव होना चाहिए और उस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शहनवाज ने कहा कि लोगों को हिंसा से दूर रहना चाहिए। 1989 के भागलपुर दंगों को याद दिलाते हुए कहा कि भागलपुर के लोग जानते हैं हिंसा कितना नुकसानदायक है। इसलिए सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बनाकर लोगों को समाज में एकता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास। इसी राह पर अगर बिहार सरकार चले तो कहीं कोई तनाव नहीं होगा।

इस बार 40 में 40 सीट भाजपा जीतेगी
उन्होंने महागठबंधन की सरकार को लेकर कहा कि जब भाजपा हुकूमत में थी तो नीतीश कुमार को यह पार्टी अच्छी लगती थी। लेकिन जब भाजपा से अलग हुई है तो वह बुरी हो गई। यह कहीं से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार मीठा मीठा गप गप और तीता तीता थू थू करने वाली सरकार है। 2024 चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 40 सीट में 39 सीट भाजपा ने जीती थी। इस बार 40 में 40 सीट भाजपा जीतेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। महागठबंधन कहती है कि भाजपा को उखाड़ फेंकेगी। भाजपा कोई गाजर मूली नहीं जिसे उखाड़ कर फेंका जा सके।