पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाए गए कोरोना संक्रमित
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाए गए कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाए गए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। शहबाज से पहले पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और रेल मंत्री शेख राशिद अहमद समेत कई नेता कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 1,19,536 हो गई है। पाकिस्तान में इस वायरस से 2,356 लोगों की मौत हो चुकी है पाकिस्तान मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इससे पहले भी पाक सरकार के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद , पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रांतीय विधायक चौधरी अली अख्तर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.पाकिस्तान में कोरोनोवायरस के कारण एक प्रांतीय मंत्री सहित चार सांसदों की मौत हो गई थी . पीएमएल-एन नेता अताउल्लाह तरार ने 68 वर्षीय शहबाज के संक्रमित होने की गुरुवार को पुष्टि की। उन्होंने दावा किया कि शहबाज मनी -लॉन्डरिंग के एक मामले में नौ जून को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सामने पेश हुए थे और वह वहीं से संक्रमित हुए हैं। तरार ने कहा कि 'एनएबी को कई बार लिखित में यह जानकारी दी गई थी कि शहबाज शरीफ कैंसर से पीड़ित रह चुके हैं और अन्य लोगों की अपेक्षा उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो चुकी है।' उन्होंने कहा कि वायरस के खतरे को देखते हुए पीएमएल-एन प्रमुख पहले से ही खुद को क्वारंटाइन कर रखा है , लेकिन एनएबी की वजह से उन्हें घर से बाहर निकलना पड़ा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि , ‘अगर शहबाज शरीफ को कुछ होता है तो उसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और एनएबी जिम्मेदार होंगे। ' पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 5,834 नए मामले सामने आए हैं और इस वायरस से 101 लोगों की मौत हो गई है । इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 119,536 हो गई और इस वायरस के संक्रमण से 2,356 लोगों की अब तक मौत हो गई है। 38,391 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 26,573 लोगों का टेस्ट हुआ है। पंजाब में अब तक 45,463 मामले, सिंध 43,790, खैबर-पख्तूनख्वा 15,206, बलूचिस्तान 7,335, इस्लामाबाद 6,236, गिलगित-बाल्टिस्तान 1,018 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अब तक 488 मामले सामने आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राधा तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in