seven-day-national-handloom-exhibition-inaugurated
seven-day-national-handloom-exhibition-inaugurated

सात दिवसीय राष्ट्रीय हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन

इटानगर, 06 अप्रैल (हि.स.)। सात दिवसीय राष्ट्रीय हथकरघा प्रदर्शनी-2021 का उद्घाटन मंगलवार को यहां अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर के दोर्जी खांडू कन्वेंशन सेंटर में वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग के सचिव स्वप्निल एम नाइक ने किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन अरुणाचल प्रदेश हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा 06 से 12 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसको विकास आयुक्त (हथकरघा), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी आयोजित किये जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सचिव नाइक ने कहा कि वास्तव में राष्ट्रीय हथकरघा प्रदर्शनी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित करने का प्रस्ताव किया गया था, ताकि हमारे राज्य के कारीगरों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों का प्रदर्शित करने और बिक्री के लिए प्लेटफार्म मिल सके। लेकिन, कोलकता में चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने कोलकाता में अनुमति नहीं दिया। केंद्र सरकार ने हमें इटानगर में प्रदर्शनी को आयोजित करने अनुमति दी। इस प्रदर्शनी में कुल 41 टीम ने हिस्सा ले रही है। जिसमें नगालैंड और असम की टीमें भी शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा, प्रत्येक वर्ष हम राज्य के अंदर 2-3 इस प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित करते हैं ताकि, हमारे राज्य के कारीगरों के उत्पादों को एक्सपोज़र मिले तथा वे अपने उत्पाद को बेचने में सक्षम हो सकें। इस प्रकार की प्रदर्शनी से कारीगरों को नए विचार भी मिलते हैं, जिससे वे अपने उत्पादों को औऱ बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार प्रदर्शनी में शामिल सभी स्टालों को 06 हजार रुपये की राशि के साथ परिवहन शुल्क का समर्थन दे रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय उत्पाद और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने हर सरकारी कार्यक्रम में स्थानीय कारीगरों से स्थानीय उत्पाद खरीदने का फैसला किया है। इस बार स्थानीय कारीगर से 12 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ड्रेस के लिए विभाग द्वारा आदेश दिया गया है। कपड़ा और हस्तकला विभाग के निदेशक हज डोडुंग और कई अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/ तागू/ अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in