प्रमुख सचिव ने राज्यसभा के लिए होने वाले मतदान की व्यवस्थाओं की समीक्षा
प्रमुख सचिव ने राज्यसभा के लिए होने वाले मतदान की व्यवस्थाओं की समीक्षा

प्रमुख सचिव ने राज्यसभा के लिए होने वाले मतदान की व्यवस्थाओं की समीक्षा

भोपाल, 12 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों के लिए आगामी 19 जून को मतदान होना है। इसके लिए भोपाल स्थित विधानसभा भवन में तैयारियां जारी हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव और राज्यसभा के लिए रिटर्निंट अधिकारी एपी सिंह ने संभागायुक्त, जिलाध्यक्ष, स्वास्थ्य तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान के दौरान कोविड-19 बीमारी के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर समुचित ऐहतियात एवं चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने सर्वप्रथम राज्य सभा निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणबद्व पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए निर्वाचकों की थर्मल स्क्रीनिंग, मतदान स्थल पर डिसइन्फेक्शन प्रोटोकॉल, सैनिटाइजेशन, स्वास्थ्य परीक्षण दल की तैनाती, संक्रमण से बचाव संबंधी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि व्यवस्थाओं की जानकाली ली। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान विधान सभा में निर्वाचकों तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। वाहन चालक, गनमैन एवं अन्य अमले को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विधान सभा के पार्किंग परिसर में रूकने की व्यवस्था रहेगी। वधान सभा सचिवालय का जो अमला निर्वाचन प्रक्रिया से प्रत्यक्ष संबद्ध नहीं है उनको सचिवालय में आना आवश्यक नहीं होगा। बैठक में भोपाल कमिश्नर कविन्द्र कियावत ने कहा कि राज्य सभा मतदान के दौरान नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 बीमारी के संक्रमण से बचाव के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। साथ ही मतदान के एक दिन पूर्व से ही विधानसभा भवन के सैनिटाइजेशन सहित सभी आनुषंगिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी जाएंगी। बैठक में कमिश्नर कवीन्द्र कियावत के अलावा कलेक्टर तरूण पिथोड़े, उप पुलिस निदेशक इरशाद वली, अतिरिक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. संतोष शुक्ला, उप संचालक आयुष पीसी शर्मा, जनसम्पर्क विभाग के नोडल अधिकारी मंगला मिश्रा, विधानसभा से संबद्व राजधानी परियोजना के अधिकारीगण सहित राज्यसभा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विधानसभा के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद प्रमुख सचिव ने अधिकारियों ने राज्यसभा मतदान स्थल, प्रवेश द्वार एवं निर्वाचन से संबद्ध परिसर आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.