Maruti Alto K10 VS Renault Kwid: जानिए क्या है दोनों में अंतर

5 लाख रुपये से कम कीमत वाली दोनों गाड़ियों में से कौन सी है बेहतर डील? प्राइस और परफॉरमेंस के बीच का डिफरेंस जाने यहाँ
Alto K10 and Renault Kwid
Alto K10 and Renault KwidSocial Media
Alto K10
Alto K10Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अगर आप अपने लिए 5 लाख से कम में आने वाली कार खरीदना चाहते हैं और कंफ्यूज हो रहे हैं कि कौन-सी खरीदें तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है. आज हम आपको Maruti Alto K10 और Renault Kwid के फीचर्स से लेकर कीमत तक में हर डिफरेंस के बारे में बताएंग. ये दोनों कार 5 लाख से कम में आती है,यहां इन दोनों कार में से आपके लिए कौन-सी कार को खरीदना फायदे का सौदा होगा इसकी पूरी डिटेल्स देखें|

Renault Kwid
Renault KwidSocial Media

Maruti Alto K10 vs Renault Kwid

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 और रेनॉल्ट क्विड दोनों ही हैचबैक हैं. ऑल्टो K10 की लंबाई 3530mm, ऑल्टो K10 का व्हीलबेस 2380mm है. वंही मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 रेनॉल्ट क्विड से काफी छोटी है तो, क्विड ऑल्टो K10 की तुलना में ज्यादा बढ़िया परफॉर्मेंस ऑफर करेगी|

ऑल्टो K10 का ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है जबकि Kwid का ग्राउंड क्लीयरेंस 184mm है. ऑल्टो K10 का 214-लीटर बूट स्पेस क्विड की तुलना में 65 लीटर छोटा है|

Alto k10 and Renault Kwid
Alto k10 and Renault KwidSocial Media

Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: इंजन

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में केवल 1.0 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. ऑल्टो K10 का 1.0L नॉर्मल पेट्रोल इंजन 5500rpm पर 67PS की पावर और 3500rpm पर 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है|

रेनॉल्ट क्विड 2 पेट्रोल इंजन के साथ आती है इसमें एक 0.8 लीटर नॉर्मल पेट्रोल और एक 1.0 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन है. 0.8L नॉर्मल पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है जबकि 1.0L नॉर्मल पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. क्विड का 0.8L नॉर्मल पेट्रोल इंजन 5600rpm पर 54PS की पावर और 4250rpm पर 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. रेनॉल्ट क्विड में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 5500rpm पर 68PS की पावर और 4250rpm पर 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है|

Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: कीमत

मारुति के VXI 1.0L Normal AMT पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,49,500 रुपये है Renault RXT 1.0L Normal AMT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,86,000 रुपये है|

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in