अपना नंबर बिना शेयर किए चलाएं Whatsapp, वर्चुअल नंबर से अकाउंट बनाने का ये रहा तरीका

मोबाइल नंबर से हमारी कई पर्सनल जानकारियां जुड़ी होती हैं। इस वजह से कई लोग अपना मोबाइल नंबर दूसरों से शेयर करना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे लोग वर्चुअल नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं।
Whatsapp Trics
Whatsapp Tricsgoogle

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। डिजिटल इंडिया में आप वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है जो लगभग हर व्यक्ति के पास है। मैसेजिंग मामले में WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर ऐप है। अभी तक वॉट्सऐप चलाने के लिए मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना ज़रूरी होता था। हालांकि, कई लोग अपना पर्सनल नंबर सबको देना प्रिफर नहीं करते हैं, ऐसे लोगों के एक ट्रिक है जिसका इस्तेमाल करके वो वॉट्सऐप चला सकते है। तो चलिए जानते हैं कि बिना किसी को अपना नंबर दिए WhatsApp कैसे चलाएं....

बिना अपना नंबर शेयर करें ऐसे चलाए WhatsApp -

वॉट्सऐप चलाने के लिए आपको वर्चुअल नंबर लेना होगा। इसकी मदद से आप अपना पर्सनल नंबर किसी को दिए बिना वॉट्सऐप पर मैसेज कर सकते हैं।

इन 11 स्टेप्स को देखकर चलाए बिना नंबर शेयर किए WhatsApp -

Step1: आप सभी सबसे पहले प्ले स्टोर से फ्री में Text Now नाम का app डाउनलोड कर लें।

Step2: TextNow पर अकाउंट बनाकर लॉग इन करें।

Step3 : फिर आपको US और कनाडा में स्थित पांच मुफ्त फोन नंबरों की एक लिस्ट मिलेगी।

Step4 : आप अपनी पसंद का कोई भी नंबर चुन सकते हैं। इस वर्चुअल नंबर से आप इंटरनेट पर कॉल कर सकते हैं और मैसेज भी कर सकते हैं।

Step5 : इसके बाद WhatsApp डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन करते समय, आपके द्वारा चुने गए वर्चुअल नंबर को वहां एंटर करें।

Step6 : कंट्री कोड यूएस या कनाडा का डालें। ध्यान रहे कि TextNow ऐप को बैकग्राउंड में चालू रखें।

Step7 : इस वर्चुअल फोन नंबर पर आपको सिक्योरिटी OTP का मैसेज नहीं दिया जाएगा।

Step8 : ऐसे में OTP का समय खत्म होने के बाद कॉल मी बटन पर टैप करें।

Step9 : आपको TextNow ऐप पर तुरंत एक मिस्ड कॉल मिलेगी और TextNow ऐप के अंदर आपके वॉइसमेल पर एक नया मैसेज पॉप अप आ जाएगा।

Step10: यह एक ऑडियो मैसेज होगा. इसे WhatsApp का वेरिफिकेशन कोड जानने के लिए सुनें।

Step11: इस कोड को WhatsApp पर दर्ज करें और आगे बढ़ें। बस आपका अकाउंट बन जाएगा।

अपना WhatsApp अकाउंट इस तरह बनाए और बिना अपना नंबर किसी को शेयर किए WhatsApp चलाए।

यहां इस बात का ध्यान रखें कि विदेशी नंबरों से आने वाले मैसेजेस ने आम लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। तो ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने वर्चुअल विदेशी नंबर से अपने किसी दोस्त को मैसेज करें तो वो आपको फ्रॉड समझकर ब्लॉक कर दे। अगर आप इस रिस्क से बचना चाहते हैं तो थोड़ा इंतज़ार कर लें, वॉट्सऐप यूजरनेम फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से आप फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ही वॉट्सऐप का अलग अकाउंट बना सकेंगे, इस अकाउंट के लिए आपको अपना नंबर डिस्क्लोज़ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in