
नई दिल्ली रफ्तार न्यूज डेस्क: कई लोग सेहतमंद रहने के लिए घंटों तक जिम में पसीना बहाते है। लेकिन उसके बाद भी उन्हें सही रिजल्ट नहीं मिल पाता। ऐसे में लोग अधिकतर यह सोचते हैं कि शायद वह ठीक से डाइट प्लान फॉलो नहीं कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि वर्कआउट करने के बाद अगर आप कुछ गलतियां करते हैं तो इसका सीधा असर आपकी हेल्थ पर पड़ता है। हो सकता है आपका वजन घटने के बजाय बढ़ जाए ऐसे में आपको फिट रखने के लिए वर्कआउट के बाद कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। अगर आप जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं तो उसे दौरान इन गलतियों को करने से बचें। अन्यथा यह आप के शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
हैवी वर्कआउट से बचें :
आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि जिम करते वक्त शुरुआत में हैवी वर्कआउट बिल्कुल भी ना करें। इससे आपको गहरी इंजरी हो सकती है। इसलिए शुरू के 10 से 15 दिन तक आप कम वजन वाले डंबल और अन्य इक्विपमेंट का ही उपयोग करें। धीरे-धीरे जैसे ही आपके शरीर को वर्कआउट की आदत हो जाएगी तब आप हैवी वर्कआउट कर सकते हैं। शुरुआत में 2.5 किलो का डंबल का प्रयोग करें फिर इसके बाद नियमित रूप से ट्रेनर की देखरेख में अपने वजन को बढ़ाते रहें।
अधिक पानी पीना :
हमने जिम के दौरान अक्सर देखा है कि बहुत लोग जब जिम करते हैं तो उन्हें अधिक पसीना आता है और उनका गला सूखने लगता है। ऐसे में वह अधिक पानी पीने लगते हैं। एक्सरसाइज के दौरान अगर आपने ऐसी गलती की तो यहां पर भारी पड़ेगी। आप जल्दबाजी में ढेर सारा पानी मत ना पिए यह आपकी सेहत के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपको बहुत अधिक प्यास लग रही है तो थोड़ी-थोड़ी देर में एक-एक घूंट पानी पिएं।
पंखे वा एसी से रहें दूर :
जिम में वर्कआउट करते समय लोगों को इतनी गर्मी लगती है कि वह पंखे और एसी के सामने जाकर खड़े हो जाते हैं। ऐसा करना आपको बीमार बना सकता है। इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता जरूरत है। आपको कितनी भी गर्मी लगे लेकिन आप पंख या एसी के सामने सीधे नहीं जा सकते। कुछ देर आराम करने के बाद नेचुरल हवा को लेने के बाद ही आप पंख या एसी के नीचे जाकर रिलैक्स कर सकते हैं।
वर्कआउट से पहले हैवी खाना ना खाएं :
अगर आप जिम करने की सोच रहे हैं तो यह बात आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है कि आप जिम करने जब भी जाए तो हैवी भोजन करके ना जाएं। आप चाहे तो सुबह जिम जाएं या शाम को जाए। यह ध्यान रखने की जरूरत है कि वर्कआउट से पहले खाना नहीं खाना है। कुछ लोग सोचते हैं कि इससे उन्हें एनर्जी मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं है उसके उलट आप एक्सरसाइज करते समय खुद हैवी महसूस करने लगेंगे। और कई बार खाना हजम नहीं होने पर आपको उल्टी भी महसूस होगी । आप एक्सरसाइज करने से पहले अपनी डाइट में , ब्लैक टी ग्रीन टी , गर्म पानी सकते हैं। या फिर किसी प्रकार का लिक्विड पेय पदार्थ शामिल कर सकते है।