Google लेकर आ रहा है, pixel 8 व 8 pro सीरीज, I phone को देगा टक्कर

Google Pixel: Google Pixel: गूगल अपने 8 सीरीज को जल्द लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा गूगल वेबसाइट पर पिक्सल 8 सीरीज के फीचर्स सम्बंधित जानकारी शेयर की गई है, इस बार फोन मैं किस तरह के ख़ास फीचर्स है।
 Google pixel 8 और pixel 8 pro
Google pixel 8 और pixel 8 progoogle

नई दिल्ली , रफ्तार डेस्क। कई दिनों से टेक लवर्स pixel 8 और pixel 8 pro का इंतजार कर रहे थे, अब उनके इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है, क्योंकी pixel 8, 8 pro और watch 2 के लॉन्च से पहले गूगल ने कुछ स्पेसिफिकेंस की जानकारी सोशल मीडिया पर सांझा की है। तो चलिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेंस के बारे में विस्तार से जानते है ।

Google : pixel 8 सीरीज की Display -

एक वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने अपकमिंग डिवाइसेस से जुड़ी कुछ जानकारी सांझा की, google pixel 8 सीरीज के बेस वेरिएंट 6.17 इंच , FHD , Amoled डिस्प्ले , 120 Hz रिफ्रेश और 2400 × 1080 pixel रेजोल्यूशन मिलने की संभावना है। इसके अलावा यदि बात करें 8 Pro सीरीज की तो इसकी डिस्प्ले 6.7 इंच , OLED डिस्प्ले पैनल 120 Hz रिफ्रेश रेट , 3120 × 1440 pixel रेजोल्यूशन बताई जा रही है।

Google : pixel 8 सीरीज का Camera

स्मार्टफोन्स की खासियत और उसकी कीमत को बढ़ाने वाली मुख्य और महत्वपूर्ण वस्तु कैमरा ही है pixel 8 सीरीज के camera मे क्या खास होने वाला है चलिए जानते हैं , google pixel 8 व 8 Pro दोनो स्मार्टफोन्स में 50MP मिल सकता है , pixel 8 मे अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट्स के लिए 12MP sony IMX386 सेंसर है और pixel 8 Pro सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है , इन तीनों कैमरों में इसका मेन कैमरा 64MP का 48MP ka अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तो और दोनो मॉडल्स में सेल्फी के लिए 10.5 इंच का मेगापिक्सल के सेंसर होने की संभावना है

Google : pixel 8 सीरीज में स्टोरेज व प्रोसेसर

स्मार्टफोन्स की खासियत और उसकी कीमत को बढ़ाने वाला मुख्य फीचर कैमरा है। google pixel 8 व 8 Pro दोनो स्मार्टफोन्स में 50MP मिल सकता है , pixel 8 मे अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट्स के लिए 12MP sony IMX386 सेंसर है, pixel 8 Pro सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है, इन तीनों कैमरों में इसका मेन कैमरा 64MP का 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, दोनो मॉडल्स में सेल्फी के लिए 10.5 इंच का मेगापिक्सल सेंसर होने की संभावना है।

Google : pixel 8 सीरीज की कीमत

भारत में pixel 8 की शुरुवाती कीमत 70,200 रूपये हो सकती है , वहीं बात करे यदि pixel 8 Pro सीरीज की तो इसकी शुरुवाती कीमत 96,500 रूपये तक हो सकती है.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in