सुप्रीम कोर्ट को मिले दो और जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ, जजों की निर्धारित संख्या पूरी

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के दो नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। इसे साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के निर्धारित जजों की संख्या पूरी हो गई है।
Supreme Court
Supreme Court

नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट को आज दो और जज मिले। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई। इन दो जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल निर्धारित 34 जजों की संख्या पूरी हो जाएगी।

2019 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की निर्धारित संख्या हुई थी पूरी

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र को पदोन्नति के लिए 31 जनवरी को न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी। बता दें कि, पिछले हफ्ते पांच न्यायाधीशों ने अपनी पदोन्नति के बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद, सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की निर्धारित क्षमता पूरी की।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in