खेल से जुड़ी गतिविधियों पर सउदी अरब 21 जून से हटाएगा प्रतिबंध
नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। सउदी अरब प्रशासन ने खेल से जुड़ी गतिविधियों पर से 21 जून से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही क्लब्स को भी फिर से प्रैक्टिस शुरू करने की अनुमति दी गई है। सउदी अरब के खेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह निर्णय कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाई गई समिति के सहयोग से लिया गया है। हालांकि स्पोर्टस एसोसिएशन 4 अगस्त तक फिर से अपना काम शुरू कर पाएंगे पर फैंस को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। क्लबों को सावधान रहना होगा और प्रक्टिस के दौरान सरकार द्वारा बनाए गए कड़े नियमों का पालन करना हो। खेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि खेलों से जुड़े सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सउदी अरब ओलंपिक कमेटी और स्पोर्ट फेडरेशन के सहयोग से बचाव करने के सभी नियमों का पालन होगा। खेल मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन तुर्की अल फैजल ने एक निर्देश जारी किया है कि एक समिति बनाई जाए जो इस बात का ध्यान रखे कि कोरोना से खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जो नियम बनाएं गए हैं उनका पालन किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in