सरकार की योजनाएं जरूरतमंद तक पहुंचें: सासंद टम्टा
सरकार की योजनाएं जरूरतमंद तक पहुंचें: सासंद टम्टा

सरकार की योजनाएं जरूरतमंद तक पहुंचें: सासंद टम्टा

अल्मोड़ा, 12जून (हि.स.)। सहकारी बैंक में सासंद अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। बैठक में दिल्ली, मुम्बई, गुजरात सहित अन्य राज्यों से लौटे प्रवासियों के लिए रोजगार सृजन करने और प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए अधिकारियों से ठोस प्रयास करने को कहा । सांसद ने अधिकारियों से कहा कि हम कोरोना के दौर में कैसे अपने लोगो को बचायें और उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा हों, इसके लिए कार्ययोजना बनानी चाहिए। अब समय आ गया है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आये। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि सरकार द्वारा वापस लौटे प्रवासियों के बैंकों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने हैं। दूरस्थ इलाकों में नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण सहकारी बैंक की शाखाओं में एक कर्मचारी की नियुक्ति बेरोजगार युवाओं के रजिस्ट्रेशन करने के लिए की गई है। मशरूम उत्पादन,जैविक खेती,दुग्ध उत्पादन, गाय भैंस पालन जैसे रोजगारों के लिए बैंक के माध्यम से लोन की सुविधा कराई जा रही है। बैठक में उद्योग विभाग के प्रबंधक डॉ.दीपक मुरारी, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ,मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पांडे सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा पंकज जोशी, दर्शन रावत, विनीत बिष्ट, आदि लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in