सरकार  के दबाव में संघ के लोगों को फंसाने का काम किया जा रहा हैं   : रमेश पान्डेय।
सरकार के दबाव में संघ के लोगों को फंसाने का काम किया जा रहा हैं : रमेश पान्डेय।

सरकार के दबाव में संघ के लोगों को फंसाने का काम किया जा रहा हैं : रमेश पान्डेय।

धनबाद, 26 जून (हि.स.) । धनबाद शहर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यालय का उद्घाटन जिला मंत्री रमेश पांडेय ने किया । बेलगड़िया में हो रहे धर्मांतरण पर विहिप नेता रमेश पांडेय ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरीके से गरीबी का फायदा मिशनरियों द्वारा उठाया गया है, और धर्म परिवर्तन किया गया है, यह कानूनन जुर्म है । वर्ष 2017 में धर्मांतरण पर रोक लगाया गया था, और कानून बना था कि धर्मांतरण करने वाले को एक वर्ष और कराने वाले को तीन वर्ष की सजा का प्रावधान है फिर भी धड़ल्ले से धर्म परिवर्तन ईसाइयों के द्वारा धनबाद के बेलगडिया में करवाया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रमेश पांडेय और अमित अग्रवाल ने कहा कि लॉक डाउन उल्लंघन का मामले में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो पर एक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है। सरकार निष्पक्ष जांच करें और दोषियों पर कार्रवाई करें। धर्मांतरण कराने वाले लोगों को सजा दिलवाने का काम करें और जो वहां पर चर्च का निर्माण किया गया हैए उसे सरकार समुदायिक भवन या फिर सरकार के द्वारा ध्वस्त करा दी जाए और जमीन मालिक को जमीन दिलवाने का कार्य किया जाए। जिस तरीके से लॉकडाउन उल्लंघन का मामला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाजपा के लोगों पर किया जा रहा है। संघ के लोगों को फंसाने का काम आखिर सरकार के दबाव में कर रहे हैं। जबकि उस दिन अमित अग्रवाल वहां पर थे भी नहींए फिर भी 144 उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। प्रशासन और सरकार निष्पक्ष जांच करें अन्यथा जिले के हर एक प्रखंड और राज्य स्तर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in