salon-shops-do-not-demand-corona-shops-and-beauty-parlors
salon-shops-do-not-demand-corona-shops-and-beauty-parlors

सेलून दुकानों से नहीं होता कोरोना,दुकान व ब्यूटीपार्लर खोलने की मांग

धमतरी, 28 मई ( हि. स.)। सेलून एसोसिएशन धमतरी के पदाधिकारी व सदस्य 28 मई को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सेलून दुकान खोलने की अनुमति देने तथा शासन से आर्थिक सहायता दिलाने गुहार लगाई है। वहीं संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि सेलून दुकानों से कोरोना नहीं फैलता ।सेलून एसोसिएशन के अध्यक्ष ढेबूराम शांडिल्य, यशवंत शांडिल्य, आंनद शांडिल्य, अमित केशवानी, संजय सेन, कमलेश सेन, सोनू श्रीवास ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि केशशिल्पी सेलून व पार्लर व्यवसायी अपने पुरातन व्यवसाय को करते हुए जीवन यापन करते आ रहे हैं। इस कार्य को छोड़ अन्य दूसरा कोई व्यवसाय नहीं है। पिछले साल कोरोना के नियमों का पालन करते हुए व्यवसाय किया है। अब तक संघ के एक भी पदाधिकारी, सदस्य तथा दुकान संचालकों को कोरोना नहीं हुआ है। संघ के अध्यक्ष ढेबू राम शांडिल्य का कहना है कि सेलून दुकानों से कोरोना नहीं होता। अधिकारियों का यह भ्रम है। लंबे समय से सेलून दुकान बंद होने से सेलून व्यवसाय से जुड़े लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। पिछले 12 अप्रैल से उनकी दुकान बंद है। अन्य कोई दूसरा काम नहीं होने की वजह से दुकान का किराया, बिजली बिल, पानी बिल, बच्चों का स्कूल व ट्यूशन फीस, मकान किराया आदि देने में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवार चलाने के लिए रुपये नहीं होने से जीविकोपार्जन में समस्या आ खड़ी है। सेलून एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शासन से आर्थिक सहायता राशि दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही शहर के सभी सेलून दुकानों को शीघ्र खोलने अनुमति देने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in