बज्रपात से  झुलसी महिला, सदर अस्पताल में इलाजरत
बज्रपात से झुलसी महिला, सदर अस्पताल में इलाजरत

बज्रपात से झुलसी महिला, सदर अस्पताल में इलाजरत

देवघर, 25 जून (हि.स.)। रिखिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया टांड गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई । मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनिया टांड़ गाऊँ निवासी संजय दास की 27 वर्षीय पत्नी फाल्गुनी देवी आज लगभग 3:00 बजे अपने घर में बच्चों को खाना खिलाने के पश्चात बर्तन धोने के लिए घर से बाहर निकली उस वक्त जोरदार बारिश भी हो रही थी । इसी क्रम में अचानक बिजली का झटका लगा । जिससे वह गिर कर बेहोश हो गई । आनन-फानन में परिजनों ने ऑटो से सदर अस्पताल लाया यहां पर चिकित्सकों के द्वारा इलाज जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in