Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन हमला, पुतिन को जान से मारने की कोशिश, देखें वीडियो

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करने की खोशिश की है। राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन से हमला किया गया है।
Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन हमला, पुतिन को जान से मारने की कोशिश, देखें वीडियो

नई दिल्ली, एजेंसी। रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग में एक सनसनीखेज मोड़ बुधवार को आया। रूस ने यूक्रेन पर अपने राष्ट्रपति को मारने का आरोप लगाया। समाचार एजेंसी के मुताबिक रूस ने बताया कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन को जान से मारने की कोशिश की। रूस ने इस हमले को एक आतंकी हमला बताते हुए कहा कि हमने ड्रोन को पुतिन के घर के ऊपर नष्ट कर दिया है।

14 महीने से अधिक समय से जारी है जंग

यह भी बता दें कि रूस और यूक्रेन की जंग के 14 महीने से अधिक समय हो चुके हैं। बीते कुछ दिनों से इन दोनों ही देशों में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। ताजा हालात के अनुसार यूक्रेन की सेना ने जोरदार हमला कर रूस की एक मालगाड़ी को पलट दिया है। दोनों तरफ से जारी हमलों के बीच यूक्रेन में मॉर्शल लॉ को अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

हमले में कोई हताहत नहीं

बता दें कि रूस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इस हमले में राष्ट्रपति पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बुधवार को जारी किए गए बयान में पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर बीती रात को ड्रोन से दो हमले लगातार किए गए। हालांकि इस हमले को रूस ने समय रहते नाकाम कर दिया है। रूस ने एक बयान जारी कर कहा कि पुतिन को मारने की कोशिश में क्रेमलिन पर कल रात दो ड्रोन से हमला किया गया। रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन निर्मित दो ड्रोन को मार गिराया। क्रेमलिन का कहना है कि हमले की कोशिश 9 मई को विजय परेड से पहले की गई।

Related Stories

No stories found.