RJ Election: बीकानेर की 7 में से 4 सीटों पर BJP और Congress में होगी टक्कर, 3 सीटों पर उम्मीदवार तय होना बाकी

Bikaner: जिले की सात में से चार सीटों पर मुकाबला तय हो गया, मगर तीन सीटों पर अब भी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो सकी है। BJP ने अभी तक दो सीटों पर तो कांग्रेस ने एक सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
Rajasthan Assembly Election
Rajasthan Assembly Election Raftaar.in

बीकानेर, हि.स.। जिले की सात में से चार सीटों पर मुकाबला तय हो गया, मगर तीन सीटों पर अब भी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो सकी है। भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक दो सीटों पर तो कांग्रेस ने एक सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। बीकानेर पश्चिम सीट पर दिग्गज नेता व राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला का मुकाबला भाजपा के नये उम्मीदवार हिन्दूवादी नेता जेठानन्द व्यास से होगा।

चुनावी मैदान में उतर नेता

दोनों ही टिकट मिलने के बाद चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। यहां राजकुमार किराडू कांग्रेस के विरोध की घोषणा कर चुके मगर कांग्रेस छोड़ने वाले अब्दुल मजीद खोखर व गुलाम मुस्तफा का अगला कदम क्या होगा, वो अब सामने आयेगा। वहीं बीकानेर पूर्व में तीन बार की विधायक सिद्धि कुमारी का मुकाबला इस बार शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत से मुकाबला होगा। यहां भाजपा के नाराज नेता महावीर रांका व सुरेंद्र सिंह शेखावत क्या निर्णय करते है, वो अभी स्पष्ट नहीं है।

मुकाबला होगा आर-पार

नोखा में कांग्रेस की सुशीला डूडी, भाजपा के विधायक बिहारी लाल विश्नोई के बीच मुकाबला होगा। लूणकरणसर में भाजपा के विधायक सुमित गोदारा व कांग्रेस के डॉ राजेन्द्र मूंड के बीच मुकाबला होगा। मगर नाराज वीरेंद्र बेनीवाल व पिछली बार भी निर्दलीय लड़े प्रभुदयाल सारस्वत क्या निर्णय करते हैं, ये अब तय होगा।

BJP VS Congress

हॉट सीट कोलायत पर कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को व रालोपा ने रेवंतराम पंवार को मैदान में उतार दिया, मगर भाजपा ने यहां उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा ने ताराचंद सारस्वत व माकपा ने विधायक गिरधारी महिया को फिर से उम्मीदवार बना दिया है। किंतु कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार तय नहीं किया है। खाजूवाला सीट पर कांग्रेस ने मंत्री गोविंद मेघवाल को उतार दिया मगर भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार तय नहीं किया है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.