घाटकोपर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया एक दिन में 2000 लोगों की स्क्रीनिंग
घाटकोपर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया एक दिन में 2000 लोगों की स्क्रीनिंग

घाटकोपर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया एक दिन में 2000 लोगों की स्क्रीनिंग

मुंबई, 18 जून (हि. स. )। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों की सेवा का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इसी कड़ी में घाटकोपर में स्वयंसेवकों ने 2061 नागरिकों का स्क्रीनिंग किया । इस काम में निरामय सेवा फाउंडेशन ने भी सहयोग किया है। विश्व संवाद केंद्र के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक के 45 स्वयंसेवक और पांच डॉक्टर्स की सहयोग से यह मुहिम संपन्न हुई है। इसके लिए 15 टीम तैयार की गई थी। इस टीम ने घर- घर जाकर नागरिकों की स्क्रीनिंग की । स्क्रीनिंग की रिपोर्ट जल्द ही मुंबई नगर निगम को सौपी जाएगी। इसी तरह धारावी, अंधेरी, वर्सोवा, कांजुरमार्ग, आदि इलाकों में भी संघ के स्वयंसेवकों ने 10000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। संघ के इस इस व्यापक अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in