कांग्रेस विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव पर हुआ मंथन
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव पर हुआ मंथन

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव पर हुआ मंथन

रांची, 08 जून (हि. स.)। राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में आयोजित विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया। रामेश्वर उरांव ने बैठक के पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के उम्मीदवार शहजादा अनवर की जीत पक्की है। सेक्यूलर ताकतों के साथ खड़े विधायक उनके उम्मीदवार को वोट जरूर करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव में झारखंड में दो सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन, भारतीय जनता पार्टी से दीपक प्रकाश और कांग्रेस से शहजादा अनवर मैदान में हैं। राज्यसभा का चुनाव 19 जून को होना है। चुनाव में दो सीट में एक सीट झामुमो का कंफर्म माना जा रहा है। क्योंकि झामुमो के पास संख्या बल पर्याप्त है। झारखंड विधानसभा में मौजूदा समय में 79 विधायक हैं। बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह के निधन के बाद कांग्रेस की ओर से एक वोट और कम हो गया। फिलहाल सत्ता पक्ष के पास 48 वोट हैं जिसमें एक उम्मीदवार को जीत के लिए 28 वोट चाहिए होंगे। उसके बाद गठबंधन के पास मात्र 20 वोट रह जाएंगे। बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक राजेश कच्छप, अंबा प्रसाद, ममता देवी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in