rajnandgaon-member-of-minorities-commission-distributed-four-and-a-half-lakh-rupees-to-needy-people
rajnandgaon-member-of-minorities-commission-distributed-four-and-a-half-lakh-rupees-to-needy-people

राजनांदगांव: अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने जरूरतमंद लोगों को बांट दिये साढ़े चार लाख रुपये

राजनांदगांव,19 मई (हि.स.)। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे जरूरतमंदों की मदद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने मदद का हाथ बढ़ाया और अपनी जमा पूंजी से लगभग साढ़े चार लाख रुपये जरूरतमंद परिवारों को बांट दिए। राजनांदगांव शहर के गौरी नगर क्षेत्र में अधिकांश श्रमिक वर्ग के परिवार निवास करते हैं, कोरोना की वजह से किए गए लॉकडाउन में इन परिवारों के सामने काम धंधा बंद होने से आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई, शासन की योजना से दो माह का चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिल गया, लेकिन इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों के सामने दवाई, गैस सिलेंडर, बच्चों के लिए दूध और अन्य जरूरत के लिए रुपयों की दिक्कत होने लगी। लोगों के हालात से वाकिफ होते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ऐसे परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए सामने आए और अपने बचत खाते से लगभग साढ़े चार लाख निकाले, इसके बाद उन्होंने स्थानीय पार्षद समद खान की मदद से जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की और लोगों की आर्थिक सहायता में जुट गए। इस वार्ड के लोग हफीज़ खान को अपना मसीहा मानते हैं। इस आर्थिक संकट की घड़ी में मजदूर वर्ग की सहायता के लिए हफीज खान ने स्वयं के लगभग साढे़ चार लाख रुपये को जरूरतमंद परिवार के बीच बांट दिया। वार्ड के लोगों ने उनके द्वारा दी गई आर्थिक सहायता की सराहना की। स्थानीय निवासी संतोषी विश्वकर्मा एवं अशोक शर्मा ने कहा कि हर मुसीबत के वक्त उन्हें हफीज खान का सहारा मिलता है। अपनी जमा पूंजी को दूसरों के लिए खर्च किए जाने को लेकर हफीज खान ने कहा कि ऐसा करने से उन्हें खुशी मिलती है। उनका कहना है कि वह स्वयं एक गरीब परिवार से रहे हैं और उन्होंने गरीबी को काफी करीब से देखा है उन्होंने कहा कि आज लोगों को जरूरत है, लोगों के पास पैसे नहीं है इसलिए अपने रुपये दूसरों को बांट दिये। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हफीज खान गौरी नगर क्षेत्र से लगातार 25 वर्षों तक पार्षद रहे हैं, वे यहां के प्रत्येक परिवारों से सीधे परिचित हैं, यही वजह है कि इस वार्ड के लोगों की समस्या से भी वे वाकिफ थे, उन्होंने इस वार्ड के लगभग चार सौ से अधिक परिवारों को इस कोरोना का काल में आर्थिक मदद की है। हिन्दुस्थान समाचार /मनोज चंदेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in