Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट के लिए CM पद का रास्ता साफ! बिना किसी फेस के चुनाव में उतरेगी कांग्रेस

Sachin Pilot: दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए और इस बात पर सहमति बनी की सीएम पद का कोई भी चेहरा नहीं होगा।
Sachin Pilot
Sachin Pilot

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से जारी आपसी खींचतान पर लगाम लग सकती है। दिल्ली में आज हुई कांग्रेस की अहम बैठक में चार बड़े फैसलों पर सहमति बनी है। इसमें फैसला किया गया है कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं होगा।

लिए गए 4 बड़े फैसले

खबरों के मुताबिक, दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए और इस बात पर सहमति बनी की सीएम पद का कोई भी चेहरा नहीं होगा।

 1. राजस्थान में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री फेस नहीं होगा। पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी।

2. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए नियम बनेंगे। पेपरलीक पर विधानसभा में कानून आएगा। (समझौते के लिए सचिन पायलट की शर्त) 

3.राजस्थान में इस बार टिकट के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन सितम्बर के पहले सप्ताह में कर लिया जाएगा।

4. पार्टी में कोई बयानबाजी अब नहीं होगी. सरकार के प्रचार के साथ-साथ पार्टी का प्रचार अभियान शुरू होगा.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in