raipur-weather-changed-in-chhattisgarh-rain-with-strong-winds
raipur-weather-changed-in-chhattisgarh-rain-with-strong-winds

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ में मौसम का बदला म‍िजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बार‍िश

रायपुर, 09 मई (हि.स.)। छतीशगढ़ में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं रविवार सुबह से ही रायपुर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, लेकिन देर शाम अचानक तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इसके अलावा राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका पश्चिम मध्यप्रदेश से उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक विदर्भ और मराठवाड़ा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तरप्रदेश और उसके लगे बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड तथा बिहार के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, जिससे प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार साेमवार को भी आंधी-तूफान व बारिश होंने की संभावना है। मंगलवार को मौसम साफ होंने व प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in