रायपुर : केन्द्रीय बजट निराशाजनक और हवाहवाई बातों से भरपूर : मोहन मरकाम

raipur-union-budget-disappointing-and-full-of-hawkish-talk-mohan-markam
raipur-union-budget-disappointing-and-full-of-hawkish-talk-mohan-markam

केन्द्रीय बजट मात्र चंद पूंजीपतियों के लिये लाया गया बजट मात्र है रायपुर, 1 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केन्द्रीय बजट को निराशाजनक और हवाहवाई बातों से भरपूर कहा है। उन्होंने कहा है कि यह चंद पूंजीपतियों के लिए लाया गया बजट मात्र है। काल्पनिकता से परिपूर्ण 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लाया गया है। केन्द्रीय बजट जमीनी वास्तविकता से कोसों दूर और चुनावी बजट है। किसान, मजदूर, नौजवान, गृहणियों, मध्यमवर्गीय परिवारों व्यापार उद्योग किसी भी वर्ग की जरुरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। गरीबों के लिए सामाजिक क्षेत्रों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ जैसे गतिशील अर्थव्यवस्था वाले प्रदेश की जरुरतों को नजरअंदाज किए जाने पर दुख हुआ। जीडीपी की गिरती दर, बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी व्यापार व्यवसाय उद्योग धंधों की दुर्दशा पर केन्द्रीय बजट में कोई ध्यान नहीं दिया गया है। केन्द्रीय बजट इस बात पर भी खामोश है कि करोनाकाल में 20 हजार करोड़ के पैकेज के नाम पर घोषित लाभ संबंधित वर्गों को कैसे मिलेगा ? केन्द्रीय बजट में कई सरकारी कंपनियों (उपक्रमों) के विनिवेश की घोषणाओं पर मोहन मरकाम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचने में ही लगी है, जो बेहद दुखद है, देशहित में नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in