raipur-transfer-of-more-than-one-and-a-half-dozen-police-officers-of-dsp-cadre
news
रायपुर: डीएसपी संवर्ग के डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला
रायपुर,23 जून (हि.स.)।राज्य शासन डेढ़ दर्जन से अधिक डीएसपी संवर्ग के पुलिस अधिकारियों का आज तबादला आदेश जारी किया है। सभी पुलिस अफसरो ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग दी गई है। जिले की ट्रैफिक डीएसपी ललिता मेहर ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बस्तर तो वही अजाक थाने का प्रभार संभाल रही डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव भेजा गया है।इसके अलावा 19 नए डीएसपी संवर्ग के अधिकारियों को नई तैनाती की गई है।2017 और 2018 बैच के राज्य पुलिस सेवा के ये अफसर लंबे समय से अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। इनमें से सभी पुलिस अफसरों को मैदानी पोस्टिंग से बस्तर भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा