raipur-surguja-balrampur-and-ramanujganj-district-will-be-given-development-works-worth-rs-324-crore-today
raipur-surguja-balrampur-and-ramanujganj-district-will-be-given-development-works-worth-rs-324-crore-today

रायपुर: सरगुजा-बलरामपुर व रामानुजगंज जिले को आज 324 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर,15 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 324 करोड़ 42 लाख 88 हजार रुपये की लागत के 302 कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 107 करोड़ 56 लाख 77 हजार रुपये की लागत के 122 कार्याें का लोकार्पण और 216 करोड़ 86 लाख 12 हजार रुपये की लागत के 180 कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री सरगुजा जिले में 247 करोड़ 91 लाख रुपये के 107 विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 165 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन और 82 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इसी तरह मुख्यमंत्री बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 76 करोड़ 51 लाख 88 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 24 करोड़ 98 लाख 76 हजार रुपये के 97 कार्यों का लोकार्पण और 51 करोड़ 53 लाख 12 हजार रुपये के 98 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इसी तरह भूमिपूजन के कार्यों में 44 करोड रुपये की लागत के मां महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन कार्य, एक् करोड़ रुपये की लागत के व्यवहार न्यायालय सीतापुर में न्यायिक कर्मचारी हेतु शासकीय आवास का निर्माण, तीन करोड़ रुपये की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रजौटी में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, तीन करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से सीतापुर विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, दो करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से सीतापुर विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, दो करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम देवगढ़ में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, दो करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रायकेरा में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, तीन करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से लुण्ड्रा विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, दो करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बतौली विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य और दो करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से अम्बिकापुर विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री बघेल रामानुजगंज-बलरामपुर जिले में 76 करोड़ 51 लाख 88 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें मुख्य रूप से जलाशय, स्टापडेम, पुल-पुलिया, नवीन पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in