raipur-state-level-khadi-and-village-industries-exhibition-postponed
raipur-state-level-khadi-and-village-industries-exhibition-postponed

रायपुर : राज्यस्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी स्थगित

रायपुर, 25 मार्च (हि.स.) छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में 12 मार्च से 26 मार्च तक मुंगेली नाका में आयोजित होने वाले 15 दिवसीय राज्यस्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-सह-विक्रय मेला को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु जारी आदेश के परिपालन में 25 मार्च 2021 को स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विभागीय योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत वित्त पोषित एवं बोर्ड तथा खादी आयोग से पंजीकृत इकाईयों, खादी संस्थाओं एवं महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों के प्रचार-प्रसार हेतु राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी में 40 लाख रुपये से अधिक की खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग के उत्पादों की बिक्री हुई। 15 दिवसीय राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में कुल 75 स्टाल लगे थे, जिसमें से 45 स्टालों पर स्थानीय खादी संस्था, पीएमईजीपी इकाई एवं स्व-सहायता समूह तथा 30 स्टालों पर अन्य राज्यों की खादी संस्था एवं पीएमईजीपी इकाइयों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी। 23 मार्च को खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने विशेष तौर पर खादी फैशन शो का भी आयोजन किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in