raipur-state-government39s-claims-of-women-empowerment-bloody-due-to-vandalism-shalini
raipur-state-government39s-claims-of-women-empowerment-bloody-due-to-vandalism-shalini

रायपुर:महिला सशक्तिकरण के प्रदेश सरकार के दावे बर्बरता के चलते लहूलुहान : शालिनी

भिलाई के गैंगरेप और गुरूर में युवती के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं का ज़िक्र कर प्रदेश सरकार पर बोला हमला रायपुर,15 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने प्रदेशभर में महिलाओं के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। श्रीमती राजपूत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के प्रदेश सरकार के दावे महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता के चलते लहूलुहान हो रहे हैं। बेहद शर्मनाक स्थिति तो यह है कि अब कांग्रेस के एक पदाधिकारी तक का नाम छेड़छाड़ के मामले में सामने आया है। श्रीमती राजपूत ने कटाक्ष किया कि जो प्रदेश सरकार अपनी एक मंत्री की बुआ तक की रक्षा नहीं कर पाती, जो सरकार कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री के परिजनों की हत्या होते देखकर भी क़ानून-व्यवस्था को संतोषजनक बताने की धृष्टता करती हो, उस सरकार से महिलाओं की सुरक्षा की उम्मीदें पालना पूरी तरह बेमानी है। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने भिलाई में गैंगरेप करने के बाद एक युवती को बेसुध दशा में कार से लाकर सड़क पर फेंकने और बालोद ज़िले के गुरूर थाना क्षेत्र में इलाज कराने आई युवती के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व चिकित्सक डॉ. ओमकार महम्मला द्वारा की गई छेड़छाड़ की घटनाओं का ज़िक्र कर कहा कि प्रदेश सरकार को सियासी लफ़्फ़ाजियों से फ़ुर्सत नहीं है। श्रीमती राजपूत ने कहा कि यह प्रदेश सरकार के कार्यकाल को कलंकपूर्ण बताने के लिए काफ़ी है कि जिस दुर्ग संभाग और ज़िले में ख़ुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सीदा राजनीतिक ताल्लुक़ रखते हैं, वहाँ महिलाओं और युवतियों के साथ दरिंदग़ी की इंतहा हो रही है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने कहा कि कांग्रेस का ढाई वर्षों का शासनकाल महिलाओं-युवतियों के साथ बर्बरता के लिए ही जाना जाएगा। प्रदेश की हर वर्ग की बच्चियों से लेकर महिलाओं के अपहरण, तस्करी, दुराचार और हत्याओं से बहे ख़ून से लथपथ कार्यकाल का ज़वाब समय आने पर प्रदेश सरकार को देना पड़ेगा। श्रीमती राजपूत ने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि महिलाओं के साथ हुए कई अपराधों को अंजाम देने वालों में सत्ता के मद में चूर कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी अथवा उनके रिश्तेदारों व क़रीबियों की संलिप्तता ज़ाहिर हुई है और सत्ता का संरक्षण पाकर वे अपने ख़िलाफ़ एफ़आईआर होने के बाद भी छुट्टे घूम रहे हैं। हाथ में गंगाजल लेकर कसमें खाकर शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार को इस सच का सामना भी करना चाहिए कि शराब की दुकानें खुलते ही प्रदेशभर में हत्या, आत्महत्या, लूट-खसोट की वारदातों ने लोगों की ज़िंदग़ी में ज़हर घोल दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in