raipur-schools-colleges-will-not-open-in-the-state-yet-danger-of-third-wave-education-minister
raipur-schools-colleges-will-not-open-in-the-state-yet-danger-of-third-wave-education-minister

रायपुर : प्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज, तीसरी लहर का खतरा : श‍िक्षामंत्री

रायपुर, 23 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी प्रदेश में स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। प्रदेश में लंबे समय से कोरोना संक्रमण दर में गिरावट के बाद लोगों को लग रहा था कि जल्द स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं, हालांकि इसके पहले शिक्षा मंत्री ने खुद इस पर विचार करने की बात कही थी। जिस पर से अब पर्दा हटता हुआ दिख रहा है। आज शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए इस पर से सारी भ्रांतियों से पर्दा हटा दिया है। यह निर्णय तीसरी लहर की आशंका के बीच लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन तीसरी लहर को देखते हुए स्कूल-कॉलेज खोलने पर अभी कोई भी विचार नहीं हो रहा है। बताते चलें कि इसके पहले शिक्षामंत्री ने कहा था कि संक्रमण की दर कम होने पर स्कूल कॉलेज को खोलने के लिए कैबिनेट की बैठक में विचार किया जा सकता है। आज उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा कम तो हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। इसलिए फिलहाल अभी इस पर किसी भी प्रकार का विचार करना संभव नहीं है। ऑनलाइन कक्षा पर ही जोर दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in