raipur-raman-singh-is-trying-to-be-a-martyr-by-cutting-his-nails-verlani
raipur-raman-singh-is-trying-to-be-a-martyr-by-cutting-his-nails-verlani

रायपुर : रमन सिंह नाखून कटवाकर शहीद होने की कोशिश कर रहे हैं : वर्ल्यानी

रायपुर, 24 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह टूलकिट मामले में बुरी तरह फंस गए हैं और अब वे नाखून कटवाकर शहीद होने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी में हाशिए पर डाले जा चुके रमन सिंह किसी तरह से प्रासंगिक दिखने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे अब सफल नहीं होने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि फर्जी टूलकिट प्रकरण में आपराधिक षडयंत्र के मामले में फंस चुके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य भाजपा नेता, अपने अपराधों पर पर्दा डालने और जनता को गुमराह करने के लिए कथित गिरफ्तारी की हास्यास्पद नौटंकी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में कानून का शासन चलता है जहॉं पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने पर प्रकरण की पूरी विवेचना के बाद ही कार्रवाई होती है। लेकिन भाजपा नेतागण विवेचना में सहयोग करने के बजाए, अपने आपराधिक कृत्य पर पर्दा डालने, इस पर राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता वर्ल्यानी ने कहा कि कोरोना काल की दूसरी लहर में मोदी सरकार के आपदा कुप्रबंधन के चलते ऑक्सीजन, दवाइयों और अस्पतालों में बेड की कमी के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता की जानकारी होने के बावजूद मोदी सरकार ने वैक्सीन की कोई केंद्रीकृत नीति नहीं बनाई। 45 प्लस की वैक्सीन आपूर्ति ही केंद्र सरकार पूरी तरह से नहीं कर पा रही थी और बिना वैक्सीन की उपलब्धता के 18 प्लस वैक्सीन की घोषणा कर दी। जब वैक्सीन की कमी को लेकर देशव्यापी असंतोष फूटा, तो केंद्र ने वैक्सीन से पल्ला झाड़ते हुए, 18 प्लस की वैक्सीन राज्यों के पाले में डाल दी। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in