raipur-narva-garuwa-ghurva-bari-scheme-corruption-of-100-crores-former-minister-brijmohan-agarwal
raipur-narva-garuwa-ghurva-bari-scheme-corruption-of-100-crores-former-minister-brijmohan-agarwal

रायपुर:नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना,100 करोड़ का भ्रष्टाचार:पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

कोरोना से छत्तीसगढ़ में पचास हज़ार लोगों की मौत:बृजमोहन रायपुर,22 जून (हि.स.)। कांग्रेस के सर्वे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार वहां कोरोना संक्रमण बढ़ा, सबसे ज़्यादा मौतें भी वहीं हुई, वास्तविक आकंडे सामने आने चाहिए, कितनी ईमानदारी से कांग्रेस आकंडे सामने ला पाएगी इसमें संदेह है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कहती है कि पंद्रह हज़ार मौतें हुईं हैं, मेरा आरोप है कि छत्तीसगढ़ में पचास हज़ार लोगों की मौत हुई है। पूर्व कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो 20-20 लाख का गौठान बनाया गया आज वह कहां है ? पंचायतों के मद से खर्च किया गया, आज तक भुगतान नहीं किया गया है, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में ही 100 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है। वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि सिलगेर मामले में सरकार ने असंवेदनशीलता दिखाई, जैसा काम करना चाहिए वैसा काम नहीं किया है, इसलिए बस्तर की स्थिति बिगड़ती जा रही है । नक्सली ग्रामीणों को अपनी ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे समय पर ग्रामीण गुमराह ना हो ग्रामीण नक्सलियों के साथ ना जुड़े, इसको लेकर हमें संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in