raipur-mother-son-death-from-corona-and-father-admitted-to-hospital-screws-set-for-cremation
raipur-mother-son-death-from-corona-and-father-admitted-to-hospital-screws-set-for-cremation

रायपुर : कोरोना से मां-बेटे की मौत व प‍िता अस्‍पताल में भर्ती, दाह संस्‍कार के ल‍िए फंसा पेंच

रायपुर, 28 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि पूरा परिवार मौत के आगोश में समा जा रहा है। अभी हाल ही दुर्ग जिले में एक ही परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत हो गई थी। वहीं रविवार को कोरोना से मां-बेटे की मौत हो गई और पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। सबसे बड़ी बात इन दोनों के अंतिम संस्कार को लेकर दो जिलों के अधिकारियों के बीच सामंजस्य नहीं बन पा रहा है। यही कारण है कि इनका अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी आगे नहीं बढ़ सकी है। जानकारी के अनुसार मोवा स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना से मां-बेटे की मौत हो गई। इस परिवार में कुल तीन ही सदस्य हैं। परिवार का मुखिया भी अस्पताल में भर्ती है। यह परिवार अभी तक सूरजपुर में था। वहां से उन्हें गंभीर हालत में रायपुर लाया गया था। इस परिवार को जानने वाले एक सदस्य ने बताया कि सावित्री विश्वकर्मा (मां) की मौत रविवार सुबह हुई और बेटे सावन की मौत करीब 4 बजे के लगभग हुई है। लेकिन सूरजपुर जिला प्रशासन और रायपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच अंतिम संस्कार करने के सामंजस्य न होने के कारण कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in