raipur-minister-rudrakumar-released-the-poster-to-make-people-aware-of-pure-drinking-water
raipur-minister-rudrakumar-released-the-poster-to-make-people-aware-of-pure-drinking-water

रायपुर : मंत्री रूद्रकुमार ने शुद्ध पेयजल के प्रति लोगों को जागरूक करने पोस्टर का किया विमोचन

जल जीवन मिशन के तहत मोहाटी-मोहाटी, कुरिया-कुरिया शुद्ध पेयजल पहुंचाने अभियान रायपुर, 28 जून 2021/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय सतनाम सदन में शुद्ध पेयजल के प्रति लोगों को जागरूक करने तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत लोगों के मोहाटी-मोहाटी, कुरिया-कुरिया तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का अभियान प्रारंभ किया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूलों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। प्रति व्यक्ति के लिए 55 लीटर जल की उपलब्धता की दिशा में भी काम किया जा रहा है। फील्ड टेस्ट किट द्वारा स्थानीय स्तर पर ही जल जांच करने ग्रामीण महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर जल जीवन मिशन के संचालक एस. प्रकाश, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता टीजी कोसरिया और अतिरिक्त मिशन संचालक एके साहू उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in