raipur-jhamswar-raised-the-value-of-rajnandgaon-district-by-being-selected-in-blog-writing
raipur-jhamswar-raised-the-value-of-rajnandgaon-district-by-being-selected-in-blog-writing

रायपुर : ब्लॉग लेखन में चयनित होकर झामेश्वर ने बढ़ाया राजनांदगांव जिले का मान

200 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शामिल हो चुका है छात्र झमेश्वर राजनांदगांव / रायपुर, 16 मार्च (हि.स.) । कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारे नायक के रूप में ब्लॉग लिख कर सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले स्वर्गीय विशेश्वर प्रसाद यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिचोला में कक्षा बारहवीं के छात्र झमेश्वर प्रसाद साहू ने हमारे नायक के रूप में चयनित होकर छुरिया ब्लॉक के साथ-साथ राजनांदगांव जिले का भी मान बढ़ाया है। स्कूल शिक्षा विभाग के ब्लॉग लेखक शेख अफजल ने बताया कि झमेश्वर प्रसाद साहू अब तक 200 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। इसके अलावा वे बहुत से मुद्दे पर रिसर्च पेपर तैयार कर चुके हैं। झमेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि उनकी इस कामयाबी में उनके पिता मीनू राम साहू, माता भारती साहू और शिक्षक धनेश राम सिन्हा का बहुत ही उल्लेखनीय योगदान है। शिक्षक धनेश राम सिन्हा ने झमेश्वर प्रसाद साहू की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सेमिनार में शामिल होने की सलाह दी। झमेश्वर प्रसाद साहू नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने का काम भी कर रहे है। स्वर्गीय विशेश्वर प्रसाद यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिचोला के छात्र झमेश्वर प्रसाद साहू का हमारे नायक के रूप में चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम, डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी सतीश ब्यौहरे, रफीक अंसारी, पीआर झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, छुरिया बीईओ लालजी द्विवेदी एवं सभी विद्यालयीन स्टाफ चिचोला ने बधाई देते हुए इस होनहार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। चिचोला के ग्रामवासी भी झमेश्वर प्रसाद साहू की इस उपलब्धि से गौरवान्वित है और आशा करते हैं कि छात्र झमेश्वर प्रसाद साहू निरंतर कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते हुए राजनांदगांव जिले के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in