raipur-issue-of-toolkit-brought-to-attention-by-national-disaster-corona-junkh
raipur-issue-of-toolkit-brought-to-attention-by-national-disaster-corona-junkh

रायपुर : राष्ट्रीय आपदा कोरोना से ध्यान हटाने लाया गया टूलकिट का मुद्दा : जकांछ

टूलकिट में भाजपा-काँग्रेस कर रही है नूराकुश्ती : भगवानू टूलकिट से जनता को कोई लेना-देना नहीं है, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार देश का मुख्य मुद्दा रायपुर, 21 मई (हि.स.)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के मुख्य प्रवक्ता व अधिवक्ता भगवानू नायक ने देश में चर्चित टूलकिट मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश आज राष्ट्रीय आपदा कोरोना से गुजर रहा है। देश का ध्यान कोरोना महामारी से हटाने के लिए दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस टूलकिट पर राजनीति करते हुए नूरा कुश्ती का खेल खेल रही है। जिससे देश की जनता को कोई लेना देना नहीं है। देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार है जिसपर दोनों दल बात नहीं करना नहीं चाहती है। भगवानू नायक ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की कांग्रेस सरकार दोनों ही कोरोना मामले में फेल हो गई है। एक तरफ छत्तीसगढ़ में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और इंजेक्शन के लिए लोग तड़प तड़प कर मरते रहे, वही देश में नदियों में लाशें तैरती रही है। विदेशों को टीका भेजकर टीका उत्सव मनाया गया, जबकि देश टीका के लिए तरसता रहा। वहीं छत्तीसगढ़ की ऑक्सीजन की अन्य प्रदेश में भेजा गया। भयंकर कोरोनाकाल में बंगाल और असम चुनाव करवाना बताता है भाजपा कांग्रेस कोरोना को लेकर कितने गम्भीर थे। इन सभी परिस्थितियों के लिए दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल लिए भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार है। भगवानू नायक ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार ने कोरोना रोकथाम के लिए कोई ठोस काम नहीं कर सकी, तभी लाखों लोग कोरोना में मारे गए। अब जब लॉकडाउन में लोग अपनों को खोकर बेसहारा और बेरोजगार हो गए, तब भाजपा काँग्रेस को जनहित में काम करने के बजाय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर टूलकिट पर राजनीति कर रही है और जनता का ध्यान मुख्य मुद्दा से हटा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in