raipur-instructions-to-get-maximum-number-of-cases-approved-in-bank-sponsored-schemes
raipur-instructions-to-get-maximum-number-of-cases-approved-in-bank-sponsored-schemes

रायपुर : बैंक प्रवर्तित योजनाओं में अधिक से अधिक प्रकरणों को स्वीकृत कराने के निर्देश

रायपुर, 05 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्याव्यवसायी सहकारी, वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष नीता लोधी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 28 जिला समितियों की समीक्षा की गई। अध्यक्ष पाटिला ने बैंक प्रवर्तित योजनाओं में अधिक से अधिक प्रकरणों को स्वीकृत कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष में लक्षित वर्ग के अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ शत्-प्रतिशत पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से मृत अधिकारी-कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की कार्रवाई की जाए। प्रबंध संचालक शम्मी आबिदी ने सभी योजनाओं में लक्ष्य की पूर्ति करना और ऋण वसूली के लिए योजना बनाकर हितग्राहीवार विश्लेषण कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव राज्य अंत्याव्यवसायी सहकारी, वित्त एवं विकास निगम के.आर. परस्ते सहित संबंधित जिलों के अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in