रायपुर:सभी शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति और सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान देने के निर्देश
रायपुर,6 मार्च (हि. स.) । छत्तीसगढ़ सरकार के लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सभी शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति और सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान देने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की कोरबा जिला शाखा की ओर से पेश किए गए ज्ञापन का हवाला देते हुए प्रदेश के सभी लोक शिक्षण संभाग के संयुक्त संचालकों को निर्देश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला शाखा कोरबा की ओर से शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति संवर्ग और सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान देने का के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था। इसका हवाला देते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सभी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि संगठन ने विभाग में कार्यरत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला ,व्याख्याता एवं प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति / समयमान वेतनमान प्रदाय करने के संबंध में मांग किया है । व्याख्याता ,प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति एवं समयमान की कार्रवाई संचालनालय स्तर पर प्रक्रियाधीन है। अतः जिला स्तर पर कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति / समयमान वेतनमान प्रदान करने की कार्यवाही नियमानुसार शीघ्र की जाए। अपडेट की स्थिति से अवगत कराने भी कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा