Raipur: India realizes its concept of 'Self-reliant India' in the global war against Kovid-19: BJP
Raipur: India realizes its concept of 'Self-reliant India' in the global war against Kovid-19: BJP

रायपुर:कोविड-19 के विरुद्ध जारी वैश्विक ज़ंग में भारत ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की अपनी अवधारणा को साकार किया :भाजपा

साय ने कहा- कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाकर राष्ट्रीय एकजुटता की भावना का अनुपम प्रकटीकरण रायपुर,16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने शनिवार से देशभर में एक साथ प्रारंभ हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि कोविड-19 के विरुद्ध जारी वैश्विक ज़ंग में भारत ने अपनी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ की अपनी अवधारणा को साकार करके विश्व मंच पर अपनी धाक क़ायम करने में सफलता अर्जित की है। श्री साय ने इस उपलब्धिपूर्ण क्षण से भारत का मस्तक गर्व से ऊँचा उठाने के लिए उन सभी वैज्ञानिकों को भी साधुवाद कहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव की ख़बरों पर शुरू से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने जिस गंभीरता के साथ रणनीतिक तैयारियाँ की, उसका ही यह सुफल है कि आज न केवल अपने देशवासियों को कोरोना संक्रमण के दंश से मुक्ति का मार्ग मिला है, अपितु विश्व के अनेक देश भारत से यह टीका लेने की उत्सुकता दिखाकर भारत की इस उपलब्धि की प्रामाणिकता पर मुहर लगा रहे हैं। यह ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ से ओतप्रोत सम्पूर्ण मानवता के कल्याण की भावना के भारतीय जीवन दर्शन का प्रतिबिम्ब है। साय ने इस उपलब्धि को विश्व मानवता के कल्याण की भावना और ‘सर्वे सन्तु निरामया’ के उदात्त मानवीय सिद्धांत पर आधारित बताते हुए सभी लोगों से इस अभियान में सहभागी होने और टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की। श्री साय ने इस बात को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि इस वैश्विक संकट के काल में भी देश के विपक्षी दलों ने राजनीतिक दुराग्रह का परिचय देकर भारत सरकार की छवि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर ख़राब करने की नाकाम कोशिश की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि तमाम राजनीतिक दुराग्रहों को दरकिनार रख प्रधानमंत्री मोदी ने इस संकट पर मात देने के लिए जिस तरह देश को एकजुट किया, ताली-थाली और शंख बजाकर कोरोना वॉरियर्स के हौसले को बढ़ाया और दीपक जलाकर देश को इस संकट से निकलने के मार्ग पर आगे बढ़ाया, वह कोरोना को मात देने के लिए राष्ट्रीय एकजुटता की भावना का अनुपम प्रकटीकरण था और विपक्ष ने केंद्र सरकार के इन सभी प्रयासों का उपहास किया। साय ने कहा कि कोरोना की आड़ में मंदिर निर्माण पर तंज कसने में लगा विपक्ष आज निरुत्तर है। साय ने कहा कि मंदिर निर्माण के साथ-साथ देश की अर्थ-व्यवस्था को संजोए रखने और देश को आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाकर अपने पुरुषार्थ पर देश का विश्वास दृढ़तर करने में तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रामाणिक सिद्ध हुई ही, साथ-साथ इतने कम समय में देश में कम क़ीमत, लेकिन उच्च गुणवत्ता से युक्त दो टीके तैयार करके देश के वैज्ञानिकों ने भी देश का गौरव बढ़ाया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in