raipur-immunization-camp-inaugurated-at-press-club
raipur-immunization-camp-inaugurated-at-press-club

रायपुर : प्रेस क्लब में टीकाकरण शिविर का शुभारंभ

रायपुर, 18 मई (हि.स.)। रायपुर प्रेस क्लब में आज 18 -44 आयु वर्ग समूह के पत्रकारों तथा उनके परिवार के टीकाकरण अभियान के तहत पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय महापौर एजाज़ ढेबर तथा छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव तथा प्रभारी मंत्री रवींद्र चौबे के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला एवं डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे टीकाकरण शिविर में पत्रकार साथी सपरिवार उत्साह पूर्वक कोरोना रोधी टीका लगवा रहे हैं। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आंबेडारे ने सभी विशिष्ट अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के युवा वर्ग को सुरक्षा कवच उपलब्ध करा रहे हैं। कोरोना से जंग में अग्रिम भूमिका निभा रहे पत्रकार साथियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री ने उन्हें भी टीकाकरण में प्राथमिकता दी है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के युवाओं का पूरा ध्यान रखते हैं। युवा वर्ग को भूपेश बघेल सरकार प्राथमिकता के साथ टीका उपलब्ध करा रही है। महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि यहां युवा पत्रकार साथियों में टीकाकरण को लेकर जो उत्साह नज़र आया, वैसा ही उत्साह पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। भूपेश बघेल सरकार युवा वर्ग को उसका हक दिलाने तत्पर है। ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा वर्ग को कोरोना से सुरक्षा देने के मामले में पूरे देश में मिसाल कायम की है। छत्तीसगढ़ सरकार हर हाल में अपने राज्य के युवाओं को सुरक्षा दे रही है। युवा शक्ति ही राज्य और राष्ट्र के विकास की सबसे मज़बूत कड़ी है। यह संदेश छत्तीसगढ़ ने पूरे देश को दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in