raipur-home-minister-sahu-arrived-at-the-hospital-to-know-about-the-injured-soldiers-in-the-naxalite-attack

रायपुर : गृहमंत्री साहू ने अस्पताल पहुंचकर नक्सली हमले में घायल जवानों का जाना हालचाल

बौखलाहट में नक्सली दे रहे हैं घटना को अंजाम : गृहमंत्री साहू रायपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में घायल जवानों को शनिवार देर शाम को एयर लिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाया गया है। सभी सात जवानों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू देर रात रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। गृहमंत्री साहू ने पत्रकारों से कहा कि नक्सली बौखलाहट में इस तरह की कायराना हरकत को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों के ऊपर हमारे फोर्स का लगातार दबाव बन रहा है, इसी कारण नक्सली घटनाये सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। शांति वार्ता हमलोगों तक पहुंची नहीं है। इसलिए हम विश्वसनीय नहीं मानते। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा है कि वो हथियार छोड़ें फिर बातचीत करेंगे। नक्सली मुठभेड़ में घायल सभी सात जवानों में तीन जवानों को रामकृष्ण अस्पताल, दो जवानों को श्री नारायणा अस्पताल, एक जवान को बालाजी अस्पताल और एक घायल जवान को एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in