raipur-home-delivery-of-liquor-orders-worth-rs432-million
raipur-home-delivery-of-liquor-orders-worth-rs432-million

रायपुर : शराब की होम डिलीवरी, चार करोड़ 32 लाख रुपये का ऑर्डर मिला

रायपुर,10 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है। शराब की होम डिलीवरी सोमवार से शुरू होनी थी। आज सुबह 9 बजे से शराब की होम डिलेवरी एप के जरिये शुरू की गयी थी, लेकिन करीब 12 बजते-बजते ही सर्वर फेल हो गया। अफसरों के मुताबिक क्षमता से अधिक लोगों के एप पर आने की वजह से सर्वर में दिक्कत हुई है। आबकारी सचिव निरंजन दास ने को बताया कि रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग से सबसे ज्यादा डिमांड आयी है। कुछ ही घंटे में उम्मीद से काफी ज्यादा लोगों ने एप का उपयोग किया, जिसकी वजह से सर्वर में दिक्कत आयी है। जानकारी के मुताबिक करीब 29 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया। आज होम डिलीवरी के लिए चार करोड़ 32 लाख रुपये का ऑर्डर मिला है। वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड पोर्टल में आज एक लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया गया है और कल से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। बताया गया कि अधिक लोगों के द्वारा ऑर्डर किए जाने के चलते पोर्टल क्रैश हो गया था, जिसके बाद भी पहले दिन चार करोड़ 32 लाख रुपये का ऑर्डर मिला है। जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी। मदिरा प्रेमियों को शराब ऑर्डर करने के दौरान ही पहले पेमेंट करना होगा। आबकारी विभाग ने शराब की होम डिलीवरी के लिए पहले पेमेंट लेने अनिवार्य किया है। शराब प्रेमियों को ऑनलाइन ऑर्डर के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। 8 अप्रैल से शराब दुकानें बंद है। वहीं अब होम डिलीवरी के जरिए शराब मदिरा प्रेमियों के दरवाजे तक पहुंचेगा। डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से शराब की होम डिलीवरी होगी। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in