raipur-government39s-decision-to-close-school-college-attempts-to-avoid-accountability-lack
raipur-government39s-decision-to-close-school-college-attempts-to-avoid-accountability-lack

रायपुर:सरकार का स्कूल कॉलेज बन्द करने का निर्णय जवाबदेही से बचने का प्रयास : अभाव‍िप

रायपुर, 22 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर केवल विद्यालय एवं महाविद्यालय बन्द करने के राज्य सरकार के निर्णय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सवाल उठाया है। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सरकार से पूछा है कि क्या कोरोना से केवल शिक्षा जगत से जुड़े़ लोगों को ही खतरा है? अभाविप के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में चल रहे शॉपिंग मॉल, हाट-हटरी, शराब दुकानें, सरकारी कार्यक्रम एवं आयोजन आदि को रोकने के ज्यादा प्रयास होने चाहिए। राज्य सरकार ने इन पर कोई लगाम न लगाकर केवल विद्यालय एवं महाविद्यालय बन्द करने का निर्णय लेना समझ से परे है। इससे ऐसा प्रतीत हो कि सरकार अपनी जवाबदेही से बचने का प्रयास कर रही है। परिषद् सरकार से यह मांग करती है कि कैम्पसों को पूरी तरह बन्द करने की बजाय अलग-अलग पालियों में क्रमबद्ध रूप से कक्षाएँ चलाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in