रायपुर : कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा नहीं छुपाया : रव‍िंद्र चौबे

raipur-did-not-hide-the-death-toll-from-corona-ravindra-choubey
raipur-did-not-hide-the-death-toll-from-corona-ravindra-choubey

रायपुर, 02 जून (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस व भाजपा में बयानबाजियों का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि मौत के आंकड़ों का सही जानकारी देने के लिए केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है और इसी चूक के कारण का यह नतीजा है कि आज गंगा नदी में 30 हजार 35 हजार लाशें बहाई जा रही हैं, यही बड़ी चूक केंद्र सरकार के द्वारा की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के मौत के आंकड़े छुपाने वाले बयान को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में आंकड़े छुपाने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन की रुचि केवल मौत के आंकड़े की ही जानने में क्यों है। अस्पताल में जो लोग आए थे वह सब लोगों के सामने थे। इस कोरोना काल में सरकार के द्वारा सभी कार्य किए गए हैं। जब अस्पतालों में मरीज आए हैं वह नहीं छुप सकता, अस्पतालों में मौत के आंकड़े कैसे छुपेंगे। छत्तीसगढ़ में जितने भी मौतें हुई वह सभी के सामने हैं। राज्य सरकार ने किसी भी प्रकार से आंकड़े नहीं छुपाया है। कोरोना संक्रमितों की हर संभव उपचार दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in