raipur-daily-needs-shops-including-kirana-raunak-returned-after-37-days-in-rajdhani
raipur-daily-needs-shops-including-kirana-raunak-returned-after-37-days-in-rajdhani

रायपुर : राजधानी में 37 द‍िन बाद लौटी रौनक, क‍िराना सह‍ित डेली नीड्स की दुकानें खुली

रायपुर, 17 मई (हि.स.)। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन-पांच की शुरुआत के साथ साेमवार को 37 दिनों के बाद बाजारों में रौनक लौटी है। सम-विषम के आधार पर व्यापारियों को दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन ने दी है। रायपुर में शाम पांच बजे तक दुकानों को शर्तों के साथ खुलने की अनुमति दी गई है। जिला कलेक्टर ने स्थापित बाजारों में स्थित दुकानें रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में सम-विषम के आधार पर नंबरिंग अनुसार सामान्य समय पर शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी है। इसके तहत रायपुर जिले की स्थापित बाजारों की दुकानें शर्तों के साथ खुल गई है। उल्लेखनीय है कि रायपुर में रोड के दाएं और बाएं हिस्से की दुकानों को एक दिन का गैप देकर खोला गया है। सड़क के दाएं तरफ की दुकानें सोमवार को खोली गई और मंगलवार को बाएं तरफ की दुकाने खोली जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, बाजार के अध्यक्ष दुकानों को नंबर भी अलॉट कर सकते हैं। इसमें सम या विषम नंबर की दुकानें एक दिन के गैप में खुल सकेंगी। कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन ने कहा कि मिठाई दुकानें और बेकरी खुल सकेंगी। इनका समय भी निर्धारित किया गया है। सिर्फ शाम पांच बजे तक ही इन दुकानों को अनुमति दी गई है। इसके साथ पांच बजे तक होम डिलीवरी भी की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in