raipur-consignment-of-more-than-six-lakh-vaccine-reached-vaccination-will-pick-up
raipur-consignment-of-more-than-six-lakh-vaccine-reached-vaccination-will-pick-up

रायपुर : छह लाख से अध‍िक को‍व‍िशील्‍ड वैक्‍सीन की खेप पहुंची, टीकाकरण में आएगी तेजी

रायपुर, 15 मई (हि.स.)। कोरोना से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर इंडिया के विमान से कोविशील्ड की बड़ी खेप पहुंची है। एयर इंडिया की विमान में छह लाख 44 हजार 410 वैक्सीन पहुंची है। बताया जा रहा है कि आए वैक्सीन में केंद्र और राज्य दोनों के कोटे शामिल है। राज्य सरकार की दो लाख 97 हजार 110 वैक्सीन है। बाकि केंद्र सरकार के कोटे का बताए जा रहे हैं। आए हुए वैक्सीन से प्रदेश के फ्रंट लाइन वर्कर और 18 से कम उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है। इसमें राज्य सरकार की दो लाख 97 हजार 110 वैक्सीन है, जो 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगेगी। वहीं तीन लाख 47 हजार 300 कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है जो केंद्र सरकार 45 प्लस के लिए वैक्सीन आज भेजी है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in