raipur-congress-party-is-constantly-raising-issues-of-public-interest-bjp-is-saying-misleading-things-to-the-people-of-the-country-congress
raipur-congress-party-is-constantly-raising-issues-of-public-interest-bjp-is-saying-misleading-things-to-the-people-of-the-country-congress

रायपुर: कांग्रेस पार्टी निरंतर जनहित के मुद्दे उठा रही,भाजपा देश की जनता को भ्रमित करने वाली बातें कह रही :कांग्रेस

रायपुर,22 जून (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग सदस्य आर.पी. सिंह ने कहा है कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी निरंतर जनहित के मुद्दे उठा रही है, वही भाजपा एवं उनके प्रवक्ता देश की जनता को भ्रमित करने वाली बातें कर रहे है। कोरोना से हुई मौतों पर बात कहने से पहले भाजपा को उत्तरप्रदेश एवं गुजरात के भयवाह आंकड़ो को देखना चाहिए। टीकाकरण महाभियान की दुहाई देने वाली भाजपा बताए कि आखिर क्यों देश में वैक्सीन की कमी निरंतर बनी हुई है।जिस संकटकाल में केंद्र सरकर को राज्यों के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए उस समय केंद्र की भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया। यह तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व का परिणाम है कि आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ कोरोना नियंत्रण एवं टीकाकरण पर बेहतर काम कर रहा है। सही समय पर निर्णय एवं संसाधनों के बेहतर प्रबंधन से आज छत्तीसगढ़ में कोरोना पूरी तरह से ढलान पर है। कांग्रेस शासित राज्यों पर मनगढंत आरोप लगाने वाले एक बार छत्तीसगढ़ में किये जा रहे कार्यों को पढ़ ले। मीडिया को जारी आज अपंने बयान में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अब तक प्रति दस लाख की आबादी में कुल कोरोना जांच राष्ट्रीय औसत से आगे है। यहां प्रति दस लाख की जनसंख्या में औसत सैंपल जांच 3 लाख 48 हजार 938 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर अब तक औसत 2 लाख 94 हजार 402 सैंपलों की जांच हुई है। प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सेंपलों की जांच की गई है। कोविड की संभावित तीसरी लहर से पहले ही छत्तीसगढ़ ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में शिशु रोग, स्त्री रोग, निश्चेतना, पैथॉलाजी, मेडिसीन एवं सर्जरी के पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक की भर्ती पर विशेष कार्य किया जा रहा है. इतना ही नहीं समस्त ज़िले के कलेक्टर विस्तृत कार्ययोजना बना रहे है जिससे संभावित तीसरी लहर को मात देने में मदद मिलेगी।वर्तमान में प्रदेश में एम्स रायपुर और दस अन्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों तथा निजी क्षेत्र के छः लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। प्रदेश के 33 सरकारी और सात निजी लैबों में ट्रू-नाट विधि से सैंपल जांच की जा रही है। इस संकटकाल में केंद्र सरकार को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से ऊपर उठकर संभावित तीसरी लहर को रोकने हेतु काम करना चाहिए तथा तेज गति से टीकाकरण हेतु राज्यों को हरसंभव मदद प्रदान किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in