Raipur: Congress makes serious allegations against former chief minister over Panama scam
Raipur: Congress makes serious allegations against former chief minister over Panama scam

रायपुर : कांग्रेस ने पनामा घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने शनिवार को जारी बयान में कहा है कि चंदे पर सवाल उठाना अगर रामहित प्रभावित करता है, तो डॉक्टर रमन सिंह को अब जनहित में पनामा घोटाले का हिसाब छत्तीसगढ़ की जनता को देना चाहिए। अब जब यह स्पष्ट हो चुका है की अभिषाक सिंह ही उनके बेटे अभिषेक सिंह हैं और डॉ. रमन सिंह ही वह व्यक्ति हैं जिनका पता रमन मेडिकल स्टोर, कवर्धा है। तब प्रदेश की जनता को सब कुछ जानने का अधिकार है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डॉ. रमन सिंह को प्रदेश की जनता को पनामा कांड के घोटाले से जुड़े हुए सभी तथ्यों से अवगत कराना चाहिए। मसलन यह घोटाला कुल कितने करोड़ का था? इस घोटाले में उपयोग की गई रकम की वर्तमान स्थिति क्या है? इस घोटाले में कौन-कौन शामिल थे? क्या 36 हजार करोड़ रुपये के नान घोटाले का पैसा इसमें गया या फिर छत्तीसगढ़ शासन ने उस समय जो अगुस्ता हेलीकॉप्टर खरीदा था उसका कमीशन इसमें शामिल था? उच्चतम न्यायालय के आदेश में यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन करेगी । ट्रस्ट जन सहयोग से वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण करेगा। उच्चतम न्यायालय के फैसले में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि राम मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद या फिर भारतीय जनता पार्टी चंदा मांगने के लिए अधिकृत है। जब भाजपा, संघ और उसके अन्य किसी आनुशंगिक संगठन के चंदा मांगने की बात उच्चतम न्यायालय के फैसले में नहीं है तो फिर चंदा मांगने का अधिकार इन्हें कहां से मिला? तमाम ऐसे सवाल हैं जो प्रदेश की जनता जानना चाहती है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in