raipur-collector-instructed-the-principal-to-make-the-presence-of-teachers-mandatory-in-schools
raipur-collector-instructed-the-principal-to-make-the-presence-of-teachers-mandatory-in-schools

रायपुर : स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य करने कलेक्टर ने प्राचार्य को दिए निर्देश

रायपुर, 28 फरवरी (हि. स.) I रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने रविवार को शिक्षकों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है। स्कूलों में कोरोना के बढ़े खतरे और नदारद रहने वाले शिक्षकों को लेकर उन्होंने सभी प्राचार्यो को एक निर्देश पत्र जारी किया है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि स्कूल में शिक्षा के दौरान कोई बच्चे संक्रमित न हो पाए इसके तमाम सुरक्षात्मक उपाय करे। इसके साथ ही सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने प्राचार्यों को दिये आदेश में कहा गया है कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को शुरू करने का आदेश दिया गया है, जिसे लेकर डीईओ ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दे दिया है, लिहाजा कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करने के साथ-साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी की उपस्थिति को सुनिश्चित करने को कहा गया है। आदेश में 5 अलग-अलग बिंदुओं पर गाइड लाइऩ जारी किये गये हैं। हिंदुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in