raipur-cg-congress-communication-department-made-five-young-mlas-as-the-spokesperson-sushil-anand-as-the-main-spokesperson
raipur-cg-congress-communication-department-made-five-young-mlas-as-the-spokesperson-sushil-anand-as-the-main-spokesperson

रायपुर : छग कांग्रेस संचार व‍िभाग ने पांच युवा व‍िधायकों को बनाया प्रवक्‍ता, सुशील आनंद को मुख्‍य प्रवक्‍ता की ज‍िम्‍मेदारी

रायपुर, 13 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब जोर आजमाइश शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस ने नए प्रवक्ताओं को नियुक्ति कर दी है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर नई नियुक्तियां की गई हैं। नए आदेश से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर और चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव को प्रवक्ता बनाया गया है। कांग्रेस ने युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की मीडिया और सोशल मीडिया विंग को अधिक आक्रामक बनाने की ओर भी कदम बढ़ाया गया है। इसके लिए अलग से प्रभारी की नियुक्ति हुई है। संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। आरपी सिंह खुद भी सोशल मीडिया में काफी सक्रिय नेता हैं। कांग्रेस ने संचार विभाग के सदस्य सुशील आनंद शुक्ला को प्र्रदेश कांग्रेस का मुख्य प्रवक्ता बनाया है। उनके पास अन्य प्रवक्ताओं के कार्यों में समन्वय की भी जिम्मेदारी हाेगी। शुक्ला पहले भी मुख्य प्रवक्ता की भूमिका में रह चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in