raipur-blood-test-facility-with-ventilator-started-at-indoor-stadium-kovid-center
raipur-blood-test-facility-with-ventilator-started-at-indoor-stadium-kovid-center

रायपुर : इनडोर स्टेडियम कोविड सेंटर में वेंटिलेटर सहित ब्लड टेस्ट की सुविधा शुरू

रायपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में सुविधाओं में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी की जा रहा है। महापौर एजाज़ ढेबर लगातार इस कोविड सेंटर का निरीक्षण कर यहां सुविधाओं के विस्तार में लगे हुए हैं, इसी क्रम में मरीजों को आपातकाल में बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए 3 वेंटिलेटर की 24 घंटे व्यवस्था की गई है। इस वेंटिलेटर को चलाने के लिए हैदराबाद से शनिवार को टेक्नीशियन एवं चिकित्सकों की विशेष टीम पहुंच चुकी है। इस अतिविशेष सुविधा के साथ साथ इनडोर कोविड सेंटर में निःशुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा भी यहां प्रारंभ की जा रही है। इस मौके पर महापौर ने कहा कि कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। हमारी कोशिश है कि यहां पर आने मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in