raipur-big-action-of-income-tax-department-rs-5-crore-cash-found-in-the-house-of-sales-head-of-steels-company
raipur-big-action-of-income-tax-department-rs-5-crore-cash-found-in-the-house-of-sales-head-of-steels-company

रायपुर : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई,स्टील्स कंपनी के सेल्स हेड के घर में मिले 5 करोड़ रुपये नकद

रायपुर, 22 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने स्कैन स्टील्स कंपनी के रायपुर स्थिति आफिस में छापेमार कार्रवाई की है। इसके साथ ही टीम ने कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार के घर में भी दबिश दी। सोमवार की देर रात तक पड़ताल के बाद विकास कुमार के फ्लैट से पांच करोड़ रुपये नकद और खरीदी-बिक्री के ढेरों दस्तावेज भी मिले हैं। वहीं प्लैट में इतना कैश देखकर टीम चकित रह गई। स्कैन स्टील्स कंपनी ओड़िशा राउरकेला की है। गायत्री नगर और देवेंद्र नगर में मंगलवार को तलाशी अभियान जारी है।देवेंद्र नगर स्थित सृष्टि टीएमटी में भी रेड पड़ी है, जहां अंदर अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। जिन व्यापारियों के ठिकाने पर छापा पड़ा है, उनमें सृष्टि टीएमटी व्यापारी भी शामिल है, करसन हैरिटेज स्थित ब्रांच में कार्रवाई चल रही है।इनकम टैक्स के अधिकारियों को लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर टीएमटी व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा गया। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in