raipur-15-percent-surcharge-amount-exemption-till-31-july-for-those-who-do-not-deposit-installments-in-lockdown
raipur-15-percent-surcharge-amount-exemption-till-31-july-for-those-who-do-not-deposit-installments-in-lockdown

रायपुर : लॉकडाउन में किस्तें जमा नहीं करने वालों को 15 प्रत‍िशत सरचार्ज राशि में 31 जुलाई तक छूट

अधिकारियों -कर्मचारियों ने दो दिन का वेतन दिया मुख्यमंत्री सहायता कोष में रायपुर,14 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लॉकडाउन के कारण रायपुर विकास प्राधिकरण में किस्तों का भुगतान नहीं कर पाने वाले आवंटितियों को अब 31 जुलाई तक सरचार्ज राशि नहीं देना पड़ेगा। प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक में सोमवार को यह निर्णय लिया गया। इसके अनुसार जिन आवंटितियों ने 01 मार्च से 30 जून 2021 तक किस्तों की राशि जमा नहीं की है ऐसे सभी आवंटितियो को 31 जुलाई 2021 तक राशि भुगतान करने पर 15 प्रतिशत का सरचार्ज में छूट दी जाएगी। प्राधिकरण संचालक मंडल की आज हुई बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ ने की और मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अय्याज तांबोली ने सदस्य सचिव के रुप में प्रस्ताव प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री सहायता कोष में आरडीए देगा 10 लाख रुपये कोरोना महामारी के संकट के कारण आम लोगों को राज्य शासन व्दारा दी जाने वाली सहायता के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व्दारा अपने वेतन से स्वेच्छा से योगदान देने की इच्छा व्यक्त की थी। फलस्वरुप वेतन से दी जाने वाली राशि सहित प्राधिकरण व्दारा अपनी ओर से मिला कर कुल 10 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी। इस निर्णय को भी संचालक मंडल ने आज अपनी सहमति प्रदान की। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in